Socio Reform Centre Aims & objectve

/Socio Reform Centre Aims & objectve
Socio Reform Centre Aims & objectve 2017-10-17T09:58:52+00:00

न्याय शक्ति पंजी. संस्था के गठन का मुख्य उद्देश्य आम आदमी में न्याय के प्रति जागरुकता, आस्था और विश्वास बनाए रखने के लिए किया गया है जो वर्तमान में कुछ अपवादों को छोड़कर लगभग लोप सा हो गया है। राजधानी दिल्ली में अनेकों निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों-निगम पार्षदों, विधायकों एवं सांसदों द्वारा प्रतिवर्ष विकास के नाम पर अरबों रुपए खर्च किए जाने के बावजूद भी राजधानी की जो स्थिति है वह किसी से छुपी नहीं है। इस राशि का सदुपयोग के बदले दुरुपयोग देखकर हर आदमी मन ही मन कुढ़ता रहता है। एक अनुमान के अनुसार आाजादी से लेकर अब तक खरबों रुपए की 70 प्रतिशत विकास राशि सड़कों, गलियों के निर्माण/रख-रखाव या साफ-सफाई पर खर्च किया जाता रहा है और दशकों बीत जाने के बावजूद भी जो स्थिति बनी हुई है, उसके बारे में अनपढ़ भी बता सकता है कि दाल में कुछ काला नहीं बल्कि दाल ही काफी हद तक काली है।सड़कें बनने के कुछ समय बाद स्तरीय न होने के कारण या तो स्वयं टूट जाती हैं या उन्हें पहले ही कुछ विभिन्न संस्थानों द्वारा तोड़ने की योजनाएं बन जाती हैं। राजधानी में अनेकों आरडब्ल्यूए हैं, व्यापारिक संगठन हैं, फिर भी कुछ न कुछ सकने के लिए बेबस हैं, और कारण है भ्रष्ट राजनीति और बेकाबू बन चुका प्रशासन।
ऐसे ही निगम के हजारों कर्मचारियों द्वारा क्षेत्रों की सफाई होने के फौरन बाद भी गंदगी क्षेत्रों में नजर आने लग जाती है। जिसके लिए प्रशासन नहीं आम आदमी की लापरवाहियां ज्यादा जिम्मेदार है जिन पर ध्यान दिया जाना अति आवश्यक है। इनका कारण और निवारण निकट भविष्य में संस्था से जुड़े समाचार पत्रों एवं कुछ समय बाद संस्था की निजी बेवसाइट पर देखा जा सकता है। अब बातों का समय नहीं, कुढ़ने और खीझने का समय नहीं, मीटिंगों से कोई हल नहीं निकलने वाला। अब समय है कुछ कर दिखाने का। न्याय शक्ति हर वार्ड में अपने दिशा निर्देशों सेसंचालित होने वाली एक उप -समिति ‘सोशियो रिफार्म सेंटर’ के नाम से समिति गठन कर समाज सुधार लक्ष्य की ओर कदम बढ़ा चुकी है। कई वार्डों में किया जा रहा कार्य सराहनीय सि( हो रहा है। आपका वार्ड विकास की ओर अग्रसर होने के लिए आपके सहयोग की अपेक्षा में टकटकी लगाए बैठा है। आज ही न्याय शक्ति के सदस्य बनें और उसके द्वारा प्रत्येक वार्ड में गठित एवं संचालित माध्यम से सस्था केें निम्नलिखित नियमो,लक्ष्यो,उदेश्यों एवं निर्देशों का पालन करते हुए हमें, स्वयं को और वार्ड की विकास और उन्नति के लिए काम करना प्रारंभ करें। वर्तमान में राजधानी की सैंकड़ों सामाजिक संस्थाओं की भीड़-भाड़ में आपकी न्याय शक्ति संस्था कुछ ही महीनों में आपके सार्थक प्रयत्नों, प्रयासों एवं प्रयोगों से राजधानी के अन्य वार्डों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन जायेंगे।

View Pdf