Aims & Objectives

/Aims & Objectives
Aims & Objectives 2017-10-16T05:45:00+00:00

Matrimonial  Aims & Objectives

न्याय शक्ति पंजी. संस्था के गठन का मुख्य उद्देश्य आम आदमी में न्याय के प्रति जागरुकता, आस्था और विश्वास बनाए रखने के लिए किया गया है जो वर्तमान में कुछ अपवादों को छोड़कर लगभग लोप सा हो गया है। राजधानी विश्वास बनाए रखने के लिए किया गया है राजधानी दिल्ली में अनेकों निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों-निगम पार्षदों, विधायकों एवं सांसदों द्वारा प्रतिवर्ष विकास के नाम पर अरबों रुपए खर्च किए जाने के बावजूद भी राजधानी की जो स्थिति है वह किसी से छुपी नहीं है।

इस राशि का सदुपयोग के बदले दुरुपयोग देखकर हर आदमी मन ही मन कुढ़ता रहता है। एक अनुमान के अनुसार आाजादी से लेकर अब तक खरबों रुपए की 70 प्रतिशत विकास राशि सड़कों,गलियोंकेनिर्माण/रख-रखाव या साफ-सफाई पर खर्च किया जाता रहा है और दशकों बीत जाने के बावजूद भी जो स्थिति बनी हुई है

इस राशि का सदुपयोग के बदले दुरुपयोग देखकर हर आदमी मन ही मन कुढ़ता रहता है। एक अनुमान के अनुसार आाजादी से लेकर अब तक खरबों रुपए की 70 प्रतिशत विकास राशि सड़कों,गलियोंकेनिर्माण/रख-रखाव या साफ-सफाई पर खर्च किया जाता रहा है और दशकों बीत जाने के बावजूद भी जो स्थिति बनी हुई है