कुछ भुक्तभोगियों की शिकायत के आधार पर सब को सावधानी बरतनी आवश्यक है
कृपया ध्यान दें और सबको सावधान करें
नई दिल्ली रेलवे स्टेषन से बाहर निकलते ही (नहाड़गंज साइड) ये ढ़ाबा आपको दिखेगा। कभी गलती से भी यहा खाना न खाये। ये होटल कुछ गुंडे मवालियों का है और इसका मकसद ही लूट है। यहां अगर आप 4 रोटी भी खाते है तो 500 का बिल बना दिया जायेगा और वसूली के लिए चार पांच गंुडे पाले हुए हैं। थाली 40 या पचास रूपए की बता कर उसमे दाल सब्जी प्याज़ आचार का अलग से रेट लगा कर ग्राहकों को चुना लगाया जा रहा है। पुलिस भी इनका ही पक्ष लेती है जिनको ये रोज़ का चढ़ावा चढ़ाते हैं। अतः कभी नई दिल्ली स्टेशन जाए तो इस होटल से सावधान रहे।
जनहित मे जारी – नई दिल्ली जनशंन