कॉरॉना वायरस के द्वारा विश्व में जो कहर मचा हुआ है उससे मानवता कराह उठी है। ज़िम्मेदार देश कौन है ये आज का सवाल नहीं है पर यह आवश्यक बन रहा है कि इससे निजात पाने के लिए लंबे समय तक लॉकआउट की स्टेज आ चुकी है।
सुबह कमा कर शाम को परिवार का पेट पालने वाला गरीब वर्ग काम धंधे बन्ध होने पर भूखा न रहे इसके लिए
न्याय शक्ति एनजीओ की और से शनिवार 28 मार्च से प्रतिदिन सुबह 12 बजे और सायं 6बजे पहाड़ी धीरज स्थान से(गली नत्थ न के बाहर मैन रोड ) सदर बाज़ार दिल्ली में जरूरतमंदो को करोना से बचाव को ध्यान में रखते हुए फूड पैकेट्स बांटे जा रहे हैं।
इस सेवा कार्य में सरक्षक .श्री राजेश जैन(पूर्व विधायक), श्रीनारायण गुप्ता, अध्यक्ष श्री आर एस शर्मा, सचिव श्री संजय गुप्ता के साथ साथ संस्था के कार्यकारिणी सदस्य श्री राजेश चौधरी, सुभाष सक्सेना, तथा सेवादार सर्वश्री सुरेश अहलावत,राकेश गर्ग, जयवर्धन ढिल्लो, गौरव गर्ग,आर्यवीर चौधरी,रमेश चौधरी,ललित जी,प्रमोद जी,अजय जैन, दीपक राठौर,चौ शमशेर सिंह स्वयं हाज़िर रहे ।